पालतू जानवर को भी चाहिए एकांत
यदी आप किसी पालतू जानवर को पाल रहे है तो उसकी जरूरतो को भी पहचाना अवश्यक है
यदी वह किसी खेल मे रूची रखता है परंतु वो शांत बैढा है इसका मतलब है वह कूछ देर के लिए अकेला रहना चाहता है
यदी किसी कोने या फर्निचर, कुर्सी के नीचे जा कर बार बार छुप जाए तो समझ जाइये के वह खुद के लिए एकांत की खोज कर रहा है
हर पालतू अपने आप को साफ रखना पसंद करते है ऐसे मे उन्है उनकी प्राइवेसी दे क्योंकि यह उनकी एकांत पाने का एक संकेत है
यदी वह आप से बार बार आंख चुरा रहा है या आप की किसी बात को नजर अंदाज कर रहा है तो आपको उसे अकेला छोड देना चाहिए
यदी आप उसे बार बार छुए और वो गुस्सा करे तो तुरंत उसे अकेला छोड दे