Moto G34 5G: 9 जनवरी 2024 को लॉन्च: फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और बहुत कुछ|

Moto G34 5G भारत में 9 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और अधिक जानकारी नीचे दी गई हैं।

story-hero-img

 मोटोरोला मंगलवार, 9 जनवरी 2024 को भारत में नया मोटो जी34 हैंडसेट लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्च से पहले, कंपनी ने 5जी स्मार्टफोन की कुछ खुबियो को दिखाया है। यह शाकाहारी चमड़े के डिज़ाइन,immersive 6.5-inch IPS LCD display , बेहतरिन 50MP Quad Pixel Camera के साथ आता है, और Snapdragon 695 प्रोसेसर होगा।Moto G34 5G जल्दी ही http://flipkart.com की official website पर ओर दूसरी सभी online store परआप सभी के लिए available होगा। कंपनी के मुताबिक, Moto G34 सीरीज का सबसे तेज 5G स्मार्टफोन होगा। आइए नीचे भारत में Moto G34 की ,launch date ओर दुसरेFeatures, specifications, price निचे दिए है |

Moto G34 5G: कब होगा launch ?

Moto G34 5G भारत में 9 फरवरी सुबह 12 बजे से सभी online store पर उलब्ध होगा |

 

Moto G34 5G:की कीमत क्या है ?

आप को में ये बता दू के Moto G34 5G की सबसे कम  कीमत जो की उसका ही एक छोटा variant है  Moto G34 (4GB+128GB) जो की आपको मात्र 10000 रूपये में मिल जाएगा |

Moto G34:के Features और  Specifications: 

 Moto G34 की और खुबिया जानने के लिए निचे पढ़े |

  • Vegan चमड़े की डिजाईन |
  • बड़ा6.5 inch का IPS LCD display |
  • VoNR support के साथ 13 5G band, जो इसे सेगमेंट का सबसे तेज़ 5G स्मार्टफोन बनाता है।

  • 50 megapixel Quad pixel camera.

  • Charcoal Black, Ice Blue और   Ocean Green color ,variants में भी उपलब्ध हे |

  • Stereo speakers जो की  Dolby Atmos support के साथ मोजूद हे|
  • और एक बेहतरीन 18W fast charging के साथ 5,000 Mh की  बैटरी भी ।

Leave a Comment