Site icon raksanews

Ayodhya Ram Mandir: 350 मुस्लिम धर्मर्थियो ने किये रामलला के कई किलोमीटर चल पैदल करे दर्शन |

Image of muslim pilgrims in Ayodhya

Ayodhya Ram Mandir: 6 दिन की पैदल यात्रा पूरी कर कर पहुंचे अयोध्या रामलला के दर्शन करने साढे 350 से ज्यादा मुस्लिम भक्त |

आपको बता दूं कि 30 जनवरी तडके   सुबह से Ayodhya Ram Mandir  में एक बहुत ही सुंदर सा  नजारा देखने को मिला भारत  की धरम प्रेमी जनता  में शांति और भाई सारी को बढ़ावा देने के लिए काफी है| बात कुछ ऐसी है कि 30 जनवरी को कुछ साढे 350 से ज्यादा मुस्लिम भक्त जनों ने 6 दिन की पैदल यात्रा लखनऊ से लेकर Ayodhya अयोध्या तक तेय की  और रामलाल जी के दर्शन करें इसमें आपको और अधिक जानकारी देता हूं कि यह यात्रा उनके निर्देशक मुस्लिम राष्ट्रीय मार्च मंच के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अध्यक्ष ने यह यात्रा लखनऊ से जनवरी 25 को चालू की थी जिनका नाम रेस सैद है और वह मीडिया इंचार्ज है MRM के और उन्होंने कहां बुधवार को वहसे निकले पैदल यात्रा करते हुए लखनऊ से जय श्री राम के नारे लगाते हुए और तड़के मंगलवार की सुबह अयोध्या पहुंचे |

उन्होंने करीबन 150 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय की वह हर 25 किलोमीटर तय करके रात में रुकते थे और  फिर दूसरे दिन सुबह से अपनी यात्रा  तय करते थे ऐसे ही छठे दिन पूरे होने पर वह थक चुके थे उनके पांव भी जवब दे  चुके थे लोगो का कहना है की कुछ  के तो जुटे भी फट चुके थे | पर उनके दिल में जो राम्लाल्ला भक्ति थी तो उन्हें वहां तक पहुंचा दिया और तडके  सुबह 30 जनवरी को वह सभा पहुंच गए उनमें से ही MRM के अध्यक्ष शाहिद जी का कहना है कि भक्तजनों को यह पैदल यात्रा तेय करते हुए देखते हुए उनकी भक्ति को देखते हुए  उन्होंने यह कहा कि जो मुस्लिम भक्तजन है वह एक यात्रा के चलते हुए एकता,साहनुभूति ,भाईचारा और आपसी मेल एवं  शांति का प्रतीक दे रहे हैं |

उनके दर्शन के बाद उनके ही MRM दल के एक कार्यकर्ता  शेर अली खान जो इस ग्रुप को आगे बढ़ा रहे थे | कहा जाता है कि वह  रामल्ला के वंशज भी हैं| और शेर  खान ने अपने देश के लिए प्यार जताया और इंसानियत को धर्म से जात से और सारे रिश्ते नाते से ऊपर बताया तो उन्होंने यहां पर कोई भी धर्म की बात नहीं की ना किसी बात पर टिपण्णी की  धन्यवाद |

Exit mobile version