Bajaj Chetak 2901 Price:भारत की सुप्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने भारत में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901 लांच कर दिया जिसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और साथ ही में 123 किलोमीटर तक की शानदार रेंज भी है | Bajaj का यह स्कूटर कहीं शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल है और इसके साथ-साथ इसमें कई नई खूबियां भी जोड़ी गई है विस्तार से इसके बारे में जानते हैं |
बजाज ऑटोमो कंपनी भारती बाजार में जल्दी अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है। बीते कुछ दो-तीन सालों में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारतीय लोगों में बहुत बढ़ चुकी है, आपको बताा दे के Ola s1x ओर TVS icube जैसी किफायती स्कूटर भारती बाजार में बंपर डिमांड पर है इसी रेंज में बजाज ने अपनी सबसे सस्ती Bajaj chetak 2901 को लांच किया है जिसकी कीमत इनके मूकाबले कई कम है और साथ ही साथ यह 123 किलोमीटर की शानदार रेंज के साथ और कहीं कलर वेरिएंट में अवेलेबल है जो कि इन लोगों को टफ कंपटीशन देने वाली है।
इसकी कीमत देखी जाए तो उसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस होगी 95,998 रुपए और कलर वेरिएंट के बारे में बात करें तो इसमें पांच कलर वेरिएंट अवेलेबल रहेंगे रेड, व्हाइट, ब्लैक लाइट, येलो और आजू ब्लैक जैसे 5 आकर्षक कलर के ऑप्शन के साथ बजाज ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है।
देश के 500 से ज्यादा शोरूम मे लॉंच Bajaj chetak 2901
देश और दुनिया में सबसे मूल्यवान और विश्वसनीय 2-व्हीलर और 3-व्हीलर कंपनियों में से एक बजाज अपनी नई Bajaj chetak 2901 को देश भर के 500 से ज्यादा शोरूम में बेचने के लिए तैयार है। यह बजाज चेतक इलेक्ट्रिक वेरिएंट 1 लख रुपए से भी काम की प्राइस वाली रेंज में यह बजाज की पहली इलेक्ट्रिकल स्कूटर है।
बजाज आपके लिए लाया है नए जमाने की इलेक्ट्रिक स्कूटर वही बजाज का पुराना वादा और विश्वास के साथ बजाज चेतक 2901 आपकी सारी जरूरत को पूरी करेगी बजाज की इस इलेक्ट्रिकल स्कूटर की कीमत आपके बजट के अनुसार है जो लोग ₹1 लाख से भी कम की स्कूटी खरीदना चाहते हैं वह इस बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटी को खरीद सकते हैं जिसकी बिक्री 15 जून से आपके करीबी बजाज ऑटो डीलर या बजाज शोरूम में अवेलेबल हो जाएगीऔर आप इसको अपना बना पाएंगे।
शानदार 63 kmph टॉप स्पीड और खूबियों से भरमार बजाज चेतक 2901
आप सभी को बता दे की बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी रोबस्ट बाडी पार्टस और एडवांस टेक्नोलॉजी से आप सबका दिल जीतने वाली है। साथी इसकी शानदार रेंज की बात करें तो उसके सिंगल चार्ज में आप 123 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं और साथ ही साथ आपको 63 kmph की टॉप स्पीड भी मिलेगी ।
और इसकी बैटरी की बात करें तो बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर 6 घंटे लगते हैं और इन 6 घंटे में आपको 123 किलोमीटर तक का बिना किसी परेशानी का सफर तय कर सकते है और इसकी बाकी खूबियों की बात करें तो यह एक मेटल बॉडी वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है बजाज चेतक 2091 में ईको और स्पोर्टस राईडिंग मोड है कलर डिजिटल कंसोल, एलॉय व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल हाल्ड,रिर्वस, जियो फेंसिगं,ऐक्सेस टू राईड मोड, काॅॅल और म्यूजिक कंट्रोल फॉलो मी होम लाइटस समेत काफी सारी खूबियां इसमें दी गई है।
पेट्रोल स्कूटर का बडीया और भरोसेमंद विकल्प Bajaj chetak 2901
बजाज आटो मोबाईलस ने अपनी बजाज इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj chetak 2901 को भारतीय लोगो के रोज मरा के कामो के लिए बाजार मे लॉंच किया है। इसको देखते हुए बजाज ने आम लोगों के डेली कम्युट के लिए अच्छा स्कूटर तैयार किया है ।बजाज का इलेक्ट्रिकल स्कूटर बजाज चेतक 2901 उनके बजट में शामिल होगा औरउनको पेट्रोल के स्कूटर से आजादी दिलाएगा और उनका जीवन आसान बनाएगा ।
बजाज का यह चेतक 2901इसी की रेंज में आने वाले टीवीएस और ओला के इलेक्ट्रिकल स्कूटर के साथ तफ कंपटीशन में रहेगा यहां बता दे की बजाज कोअर्बनइलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम के लिए अप्रूवल भी मिल गया है और बजाज टू वेरिएंट में आ रहा है चेतक प्रीमियम और चेतक अर्बन।
नमस्कार
मेरा नाम अमित यादव है और मैं मध्यप्रदेश का रहने वाला हुँ |मेने वर्ष 2021 से ब्लोगींग की शुरूवात करी हैै। मै देश दुनिया कि हर हल चल मे रूची रखता हूँँ। और मेरा उद्धेश्य भी इस खबर को आप सब तक पहुचाना है। धन्यवाद