Site icon raksanews

Hyundai Creta N Line Price in India, Photos And Features यहाँ पर देखे

Hyundai Creta N Line image

Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line photos

नमस्‍कार दोसतो हमारे ब्‍लोग मे आपका स्‍वागत है। आज हम आप के लिए Hyundai motors की नई दम्‍दार गाडी Hyundai Creta N Line जो के जल्‍द ही रिलीज की जा र‍ही है भारत मे उसके फीचर्स और उसकी किमत की जानकारी आपको इस पोस्‍ट द्वारा पहुचा रहै है। Hyundai Creta N Line  के लुक की बात करे तो यह एक नये स्‍पोर्टी लुक मे नजर आ रही है। इसका नया blue and red कलर कोमबीनेशन बहुत ही आकर्शक है य‍ह हर किसी कार प्रेमी को अपनी ओर आक्रशीत कर रहा है। इसकी ex-showroom price 16.82 लाख रूपये से 20.30 लाख रूपये टॉप मॉडल तक जाती है। Hyundai Creta N Line कम्पनी की तीसरी N Line कार है।

Hyundai CRETA N Line

कारदेखो की ताज़ा रिपोर्ट के हिसाब से  Creta N Line  की 29 फरवरी से बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप मात्र 25 हज़ार रूपये देकर इस कार को अपना बना के लिए बुक कर सकते है। अब तक Creta N Line की लगभग 80 से भी ज्यादा यूनिट्स की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। जो दिखाता है के कितनी लुभा रही अपने ग्रा‍हको।

Creta N Line sportier looks

 

Hyundai Creta N Line  में वही 1.5 litre का turbo-petrol engine (160 ps/253 nm) मिलता है जो स्टैंडर्ड क्रेटा के टॉप वेरिएंट में दिया जाता है। हालाँकि, यह Creta N Line 6-speed manual और 7-speed DTC (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) दोनों विकल्पों के साथ आती है, जबकि बाद वाले को केवल 7-speed DTC यूनिट मिलती है। यह manual transmission के साथ 18 किमी प्रति लीटर और डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 18.2 किमी प्रति लीटर की अनुमानित रेंज प्रदान करता है।

हुंडई के N line डिवीजन की कार होने के नाते, स्पोर्टियर क्रेटा में एक अलग सस्पेंशन सेटअप, बेहतर हैंडलिंग के लिए एक तेज स्टीयरिंग रैक सिस्टम और एक डुअल-टिप एग्जॉस्ट भी है।

Hyundai Creta N Line Price

Variant Price (introductory ex-showroom pan-India)
N8 MT Rs 16.82 lakh
N8 DCT Rs 18.32 lakh
N10 MT Rs 19.34 lakh
N10 DCT Rs 20.30 lakh

Creta N Line 6-speed manual gear box  के साथ बाजार में उतारा जायेगा। जिसकी प्राइस 16.82 लाख (ex-showroom) से 18.32 लाख रूपये तक जाती है। इस कार में तीन ड्राइवर मोड़ स्पोर्ट्स, इको और नार्मल दिए जायेंगे। इसके आलावा तीन ट्रैक्शन मोड़ मड, सैंड और स्नो भी दिए जायेंगे। रिपोर्ट्स की माने तो डुअल-क्लच एडिशन में कस्टमर्स को 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।

Hyundai Creta N Line exterior looks

 

इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर एन लाइन एंबलम, R18 साइज वाले अलॉय व्हील, नए फ्रंट बंपर पर रेड इंसर्ट, साइड सील पर रेड इंसर्ट और फ्रंट में रेड ब्रेक कैलिपर्स इसके डिज़ाइन में चार चाँद लगा देते है।

Hyundai CRETA N Line इंटीरियर डिज़ाइन

इसके interior  डिज़ाइन काफी शानदार बनाया गया है. कार का इंटीरियर red strips  से black backgrounds को एक intense लुक देता है। ब्रैक पैडल्स, स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब पर ‘एन’ की आक्रती को उकेरा गया है और फ्रंट सीट्स पर भी सम्‍मान लुक उतारा गया है। कार के केबिन में कम्फर्ट और सेफ्टी से जुडी सभी फीचर्स को डिजिटली कण्ट्रोल करने के लिए सिस्टम इंटीग्रेट किया गया है। कार के अंदर बैठने पर काफी प्रीमियम फील आता है।

डिस्कलमेर : आपका धन्‍यवाद इस नुयुज आर्टीकल पुरा को पढने के लिए। इस पोस्‍ट मे हमने आपको Hyundai CRETA N Line के बारे में जानकारी दी जिसका स्रोत गुगल और विश्‍वसनीय वेबसाइट है। आप इस ब्लॉग पोस्‍ट को अपने फैमिली और दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले धन्‍यवाद।

Exit mobile version