Ixigo IPO: कल से खुल रहा है यह आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स!

Ixigo IPO: ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवलर का आईपीओ कल ओपन होने जा रहा है। रिटेल निवेशक  आईपीओ को 10 जून से 12 जून तक खरीद सकते हैं। यह आईपीओ 10 जून को खुलेगा और 12 जून को बंद होगा। आईये इसइस Ixigo EPC Projects IPO GMP, price band, Lot Size, allotment, Listing  आईपीओ के सारे की जानकारी के लिए पूरी खबर पड़े।

Ixigo IPO:निवेश के पूर्व जान ले सारी जानकारी

आपको बता दें के इक्सिगो आईपीओ का प्राइस रेट 88 रु से 93रू  शेयर रखा गया है। इसके एक लोट साइज की बात करें तो 161 रहेगा। जानकारीके लिए आप नीचे दी गई टेबल को अच्छेसे देख ले।

IPO Date June 10, 2024 to June 12, 2024
Listing Date [.]
Face Value ₹1 per share
Price Band ₹88 to ₹93 per share
Lot Size 161 Shares
Total Issue Size 79,580,900 shares
(aggregating up to ₹740.10 Cr)
Fresh Issue 12,903,226 shares
(aggregating up to ₹120.00 Cr)
Offer for Sale 66,677,674 shares of ₹1
(aggregating up to ₹620.10 Cr)
Issue Type Book Built Issue IPO
Listing At BSE, NSE
Share holding pre issue 374,519,945
Share holding post issue 387,423,171

Ixigo IPO price:

ऐक्‍सिगो आईपिओ का बूक बिल्‍ट ईसू 740.10 करोर रूपैय है।  ऐक्‍सिगो आईपिओ का प्राईस बेंड 88रू से 93 रू रखा गया है।

Ixigo IPO Lot Size

ऐक्‍सिगो आईपीओ का लाॅट साइज 161 शेयर का है और आप यदि निवेशक है तो  उसके गुणकों में भी बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,973 रुपए का निवेश करना होगा।निचे दिए टेब्‍ल मे minimum और maximum रक्‍म दि गई जो एक निवेश्‍क लगा सकता है।और साथ ह‍ी  HNI  भी दिया गया है।

Application Lots Shares Amount
Retail (Min) 1 161 ₹14,973
Retail (Max) 13 2093 ₹194,649
S-HNI (Min) 14 2,254 ₹209,622
S-HNI (Max) 66 10,626 ₹988,218
B-HNI (Min) 67 10,787 ₹1,003,191

Ixigo IPO Allotment

आपको बता दे की इक्सिगो आईपीओ की अलॉटमेंट की शुरुआत14 जून से होने जा रही है निवेश्‍क 14 जून से इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं और इसके रिफंड की तारीख 15जून है। आप 15 जून तक अपने डिमेट अकाउंट के जरिए इस अमाउंट को अपने अकाउंट में रिसीव कर सकते हैं।

IPO Open Date Monday, June 10, 2024
IPO Close Date Wednesday, June 12, 2024
Basis of Allotment Thursday, June 13, 2024
Initiation of Refunds Friday, June 14, 2024
Credit of Shares to Demat Friday, June 14, 2024
Listing Date Tuesday, June 18, 2024
Cut-off time for UPI mandate confirmation 5 PM on June 12, 2024

Ixigo IPO Listing

इक्सिगो आईपीओ के बंद होने के बाद और निवेशकों केबोली लगा देने के बाद कल 18 जून तारीख को इस कंपनी के शेरों की लिस्टिंग  18 जून 2024 को होगी आईपीओ में10% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयसर् के लिए 35% हैसा रिटेल इन्वेस्टर के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए रिजर्व रहेगा आईपीओके शेयरों की फेस वैल्यू ₹88 रुपए रखी गई है नीचे दी गई टेबल में आप इसके इन्वेस्टर और कितना पर्सेंट की हिस्सेदारी है फिर देख सकते हैं।

Investor Category Shares Offered
QIB Shares Offered Not less than 75.00% of the Net offer
Retail Shares Offered Not more than 10.00% of the Offer
NII (HNI) Shares Offered Not more than 15.00% of the Offer

Ixigo IPO GMP

आज की इन्वेस्टर गेन के अनूसार देखा जाए तो ऐक्‍सिगो आई पिओ कि आज ग्रे मार्केट प्राईस  23 रुपए के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 116 रुपए हो सकती है। और निवेशकों को पहले ही दिन 24.73% प्रतिशत से अधिक का मुनाफा हो सकता है।

Ixigo IPO के बारे में

ऐक्‍सिगो एक ब्रांड नेम है। जिसकी मूल कंम्‍पनी Le Travenues Technology Ltd ले ट्रेवेन्‍युस है। ऐक्‍सिगो एक ओनलाईन ट्रेवल्‍स ऐजेंसी है, जिसकी स्‍थापना 2006 मे कि गई थी। यह कंम्‍पनी ऐक्‍सिगो के नाम से सुप्रसिध है।

इक्सिगो एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (ATO) है जो कि यात्रियों को ट्रेन बुक करने फ्लाइट बुक करने बस टिकट मुहैया कराने और साथ ही साथ होटल बुक करने की सुविधा देती है। कंपनी की सुविधाओं में पीएनआर स्टेटस और कन्फर्म एंड प्रिडिक्शन से आप अपना रिजर्वेशन भी चेक कर सकते हैं, ट्रेन  की अवेलेबिलिटी का अलर्ट आपको देगी ट्रेन किस रूट पर चल रही है ट्रेन का समय क्या है।

ट्रेन का डिले प्रेडिक्शन भी देती है ट्रेन का अल्टरनेटिव रूट, फ्लाइट का स्टेटस अपडेट क्या हैऑटोनॉमस चेकिंग देगी बस, रनिंग बस का स्टेटस, प्राइस और उसके अवेलेबल होने कीजानकारी सभी जानकारी आपको मुहैया कराएगी इसके अधिक जानकारी के लिएआप इसकी ऑफिशल साइट ixigo.com पर जा सकते हैं

Disclaimer

raksa News पर दी गई यह  जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

Leave a Comment