होली पर Jio दे रहा है 20GB फ्री डेटा, ऐसे आप इसका फायदा उठा सकते है।

रिलायंस अपने जियो सब्‍सक्राइर्ब्‍स को होली के शुभ अवसर पर और IPL 2024 के शुभआरम्‍भ से पहले 20 gb मुफत डाटा देगा । 

जियो का यह खास ऑफर आप IPL 2024 को अपने मोबाइल फोन देख सकते है, जो के jio cinema पर मुफत मे दिखाया जा रहा है।

रिलायंस जियो के सब्‍सक्राइर्ब्‍स को 749 रूपये के रिचार्ज कराने पर 2 जी बी डाटा डैली का मुफत मिलता है इसके अलावा किसी भी अन्‍य नैटवर्क पर फ्री काल सेवा एंव एस एम एस (100SMS) सेवा मुफत प्राप्‍त की जाती है।

इस प्‍लान के रिचार्ज कराने पर आप को इसके फैमिली एप्‍स  (JioTV, JioCinema, JioCloud) का इसतेमाल करने को मील जाएगा जिससे आप फ्री टी वी को आंन्‍द ले सकते है साथ ही IPL 2024 का सीधा प्रसारण् भी देख सकते है।