Lakhpati Didi Yojna 2024: लखपति दीदी योजना 2024 , योग्यता एवं लाभ जानिए !

आम बजट 2024 में हुआ हे लखपति  दीदी 2024 को लेकर बड़ा एलान, जाने क्या आप भी लाभार्थी हो सकती हे ? – Lakhpati Didi Yojna 2024

naidunia_image

आप सभी माताओ ,बहनो का सदर आभिनंदन है हमारे इस न्यूज़ आर्टिकल में , आज हम आप को lakhpati  didi yojna 2024 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे | आप सभी को बता के हाल ही में नए बजट की घोसणा  हुई है जिसमे कई योजना का एलान अवम बहुत सारी योजना का पुनर विस्तार किया गया है | उन में से एक बहुत सफल और लाभकारी योजना का नाम हे lakhpati  didi yojna  अथवा  lakhpati didi scheme  लखपति  दीदी योजना २०२४ | इस योजना की पूर्ण जानकारी  प्राप्त करने के लिए कृपया आर्टिकल को पूरा पढ़िए धन्यवाद| इस आर्टिकल हम आपको इसके फायदे ,योग्यता और offline  & online आवेदन करने की पूरी जानकारी दे रहे है |

अब 1 करोड़ से 3 करोड़ हो जाएगी लखपति दीदी की संख्या ? – आम बजट 2024 

आप सभी को में ये जानकारी देदु के केंद्र सरकार के  पेश किये गए आम बजट में  जो के  1 फ़रवरी  2024 को   पेश किया  था, जिस में महिला ससक्तिकरण पर जोर देते हुए वित्त मंत्री श्रीमत निर्मला सीतारमण  जी ने यह घोसणा की है के अब लखपति दीदी ओर मजबूत होगी और उनकी संख्या  1 करोड़ से बढाकर 3 करोड़ की जा रही है |

लखपति दीदी योजना 10 महत्वपूर्ण जानकारी एवं लाभ क्या है ?

निचे दी गयी list में हम आपको लखपति दीदी योजना के तहत होने वाले फायदे और उन्हें केसे प्राप्त किया जाए उसकी जाकारी दे रहे है –

  1. इस योजना के तहत योग्य महिला को जो इस योजना के लिए लाभार्थी होगी उन्हें पुरे  5 लाख रुपयों का लोंन  दिया जाएगा,
  2.  अगले साल  2025 तक सरकार लक्ष्य है के कुल  1.25  करोड़ महिलाओ को लखपति बनने का प्रयास किया जाए,
  3.  इस योजना के तहत महिलाओ को फिनेंसिअल नॉलेज देने के लिए  फिनेंसिअल लिट्रेसी वर्कशॉप चलाए जाते है, जहा वह बजट,सेविंग,इन्वेस्टमेंट  जेसी चीजो को सिख सके,
  4. lakhpati  didi yojna 2024 के तहत महिलाओ को सेविंग्स के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिसके लिए उन्हें इंसेंटिव भी मिलेगा,
  5.  लखपति दीदी योजना के तहत उन्हें माइक्रो-क्रेडिट  की सुविधाए भी उपलभद की जाएगी, जिससे वे छोटे लोन अत्थ्वा स्माल लोंन की लाभार्थी बन  सकती है,
  6.   इस योजना में स्किल डेवलपमेंट और  vocational training   दी जएगी  जिससे उन   सभी महिलाओ के सशक्त बने ओर financial independent बने और एक ओन्त्रोप्योर बने, के लिए जोके खुद अपना एक बिजनेस करना चाहती हे उन्हें गाइड किया जाता है,
  7. उन्हें इस योजना के तहत किफायती बिमा भी प्रदान किया जाता है, ताकि वेंह फाइनेंसियल सुरक्षित हो सके और अपने परिवार की की फाइनेंसियल मदद कर सके ,
  8. लखपति दीदी योजना 2024  के तहत महिलाओ को सभी प्रकार के डिजिटल बैंकिंग सेवाए ,मोबाइल वालेट और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी,
  9. इस योजना के ठाट कई इम्पोव्र्मेंट प्रोग्राम भी चलाए जाते है ताकि वोह सब महिलाए कोंफिदेंत बन्न सके,
  10. इस योजना के तहत वोह सभी महिलाए जो के अपना खुद का बिजनेस करना चाहती है उन्हें सहयता प्रदान की जाती है|

लखपति दीदी योजना 2024: कोन-कोन apply कर सकता है  ?

https://aryavartanews28.com/wp-admin/post.php?post=2763&action=edit

  • इस योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक एक महिला होनी चाहिए,
  • आवेदन कर रही महिला की आयु  18  वर्ष से अधिक होनी चाहिये ,
  • यह पुख्ता कर लेके जो महिला आवेदन करने जा रही, उनके परिवार में कोई भी सरकारी नोकरी में न हो,
  • न ही कोई भी सदस्य आयकर कर दाता हो,

 

लखपति दीदी योजना 2024: क्या  Document लगते है  ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप को कुछ दस्तावेज की पूर्ति करनी होगी, जो निचे दी गई है-

  • आवेदक महिला का आधार कार्ड,
  • पेन कार्ड 
  • बैंक खाते की पासबुक की एक प्रति,
  • शेक्षणिक योग्यता दर्शाने के लिए एक प्रमाण पत्र,
  • आवेदक महिला का चालू वाला मोबाइल नंबर ,
  •  पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि |

Lakhpati didi Yojna-step by step process:  केसे करे apply online ?

इस योजना मे ऑनलाइन आवेदन  करने हेतु आपको ध्यापूर्वक कुछ स्टेप्स को  फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Lakhpati Didi Yojana 2024 Online Apply  करने हेतु सबसे पहले  आपको इसके  Official Website ( Link Will Active Soon )  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर  बाद आपको ” लखपति दीदी योजना – आवेदन करें ”  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद  आपके सामने इसका  Application Form  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को  स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त मे हम, आपको  सबमिट  के ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके ऑनलाइन एप्लीकेशन  की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट  कर लेना होगा इत्यादि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो  करके  आप  इस योजना मे  बिना किसी चिन्ता  के आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है।

ऑफलाइन आवेदन केसे करे :How to Apply Lakhpati Didi Yojana 2024?

निचे दिए गये जानकारी आप सब ऑफलाइन भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है,  जानिए-

  • Lakhpati Didi Yojana 2024  मे  ऑफलाइन आवेदन  करने हेतु सबसे पहले आपको अपने स्वयं सहायता समूह के कार्यालय  मे जाना होगा,
  • यहां पर आने के बाद आपको संबंधित कर्मचारी  से बात करनी होगी,
  • इसके बाद आपको  ” लखपति दीदी योजना 2024  – आवेदन प्रपत्र ”  प्रदान किया जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो कों स्व – सत्यापित करके  एप्लीकेशन फॉर्म  के साथ  अटैच  करना होगा और
  • अन्त मे, आपको  सभी दस्तावेजोें  सहित आवेदन प्रपत्र  को उसी कार्यालय  मे जमा करके इसकी  रसीद  प्राप्त कर लेनी होगी आदि।

उपरोक्त सभी बिंदुओँ को फॉलो करके हमारी सभी मातायें व बहने इस लखपति दीदी योजना  मे आवेदन कर सकें औऱ इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

Conclusion

 

सभी माताओं व बहनो को हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल Lakhpati Didi Yojana 2024  के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से लखपति दीदी योजना 2024   की पूरी  आवेदन प्रक्रिया सहित  आम बजट 2024 मे लखपति दीदी योजना  को लेकर  किये गये  ऐलान के बारे मे बताया ताकि आप इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा इसी के साथ हमें यह उम्मीद है कि, आप सभी माताओं व बहनो सहित सभी दीदीयो  को  हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाईक, शेयर व कमेट करेगे।

 

 

Leave a Comment